बिजली चोरों को पकड़ने गई टीम को बनाया बंधक- वाहन जलाने का प्रयास

बिजली चोरों को पकड़ने गई टीम को बनाया बंधक- वाहन जलाने का प्रयास

मेरठ। गांव में बिजली चोरों की धरपकड़ करने के लिए गई बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को गांव वालों ने बंधक बना लिया और टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ उनकी सरकारी जीप को जलाने का प्रयास किया। इस मामले में 25 नामजद लोगों के अलावा 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ विजिलेंस टीम की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। शुक्रवार को विद्युत विभाग की विजिलेंस प्रभारी हापुड सफीक अहमद ने बताया है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिजली विभाग की टीम मेरठ जनपद के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा में बिजली चोरों की धरपकड़ करने के लिए पहुंची थी। मुखबिर द्वारा बताए गए तकरीबन 9 मकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए जब विजिलेंस की टीम ने मौके पर चोरी से बिजली का इस्तेमाल होते हुए देखा तो टीम द्वारा संबंधित व्यक्तियों से बिजली उपभोग के कागजात मांगे गए।


लेकिन कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। ग्रामीण जिस समय हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए अपनी गरीबी का हवाला देकर अफसरों से बक्शीश किए जाने की बात कह रहे थे तो आरोप है कि इसी दौरान गांव प्रधान अपने 30-40 आदमियों के साथ मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग की टीम का विरोध करने लगा। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम के तीन मोबाइल एवं डायरी जिनमें बिजली चोरों के नाम एवं पते अंकित थे, छीन कर अपने पास रख लिए और टीम को बंधक बना लिया। आरोप है कि इस दौरान उनकी सरकारी जीप को भी आग लगाने का प्रयास किया गया। लेकिन डायल हंड्रेड एवं 112 तथा थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचने से टीम को बंधन मुक्त करा लिया गया था। विजिलेंस टीम प्रभारी विजिलेंस हापुड सफीक अहमद द्वारा मुंडाली थाने पर 25 नामजद और 30 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top