सपेरे से कोबरा सांप लेकर आया- पत्नी बेटी को उसे डसवाया- दोनों की मौत
भुवनेश्वर। पत्नी और 2 साल की बेटी को ठिकाने लगाने के लिए एक व्यक्ति ने अजीबोगरीब तरीका अपनाया। हैरान और परेशान करने वाले इस मामले में सपेरे से मांग कर लाए गए कोबरा सांप से पत्नी और बेटी को डसवाया, जिससे दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी को दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
उड़ीसा के गंजम जिले के कबी सूर्य नगर थाना क्षेत्र के अधेइबारा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय गणेश पात्रा की आमतौर पर अपनी पत्नी के साथ अनबन रहती थी। पत्नी को ठिकाने के लिए गणेश ने अजीबो गरीब तरीका अपनाया।
वर्ष 2020 में हुई शादी के बाद बसंती ने एक बेटी को जन्म दिया था। रोजाना विवाद रहने की वजह से बसंती ने एक बार पुलिस के पास पहुंच कर दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया था। लेकिन बाद में हुई सुलह के चलते पिछले तकरीबन 3 महीने से दोनों साथ रह रहे थे।
इस दौरान गणेश ने अपनी पत्नी को ठिकाने का प्लान बनाया और 26 सितंबर को बसंती के पिता के नाम पर एक सिम कार्ड खरीद कर लाया, जिससे वह सपेरो को फोन करने लगा। गणेश का प्रयास था कि कोई सपेरा उसे एक जहरीला सांप पकड़ कर दे दे। आरोपी का कहना था कि वह सांप से भगवान शंकर की पूजा करना चाहता है। बसंत आचार्य नाम के एक सपेरे ने 6 अक्टूबर को एक घर के भीतर से जहरीला कोबरा पड़कर प्लास्टिक के डब्बे में बंद करके गणेश को सौंप दिया।
गणेश ने सांप को अपने घर में छुपा कर रख दिया था। बीती रात जिस समय उसकी पत्नी बसंती और बेटी सोई हुई थी तभी गणेश रात के तकरीबन 2:00 बजे आराम से उठा और कमरे के भीतर कोबरा सांप छोड़ दिया। कमरे में विचरण करते समय कोबरा ने बसंती और उसकी 2 साल की बेटी को डस लिया जिससे दोनों की मौत हो गई।
सुबह होने पर गणेश ने अपनी ससुराल वालों को जानकारी दी कि बसंती को सांप ने काट लिया है। ससुराल वालों के साथ गणेश अपनी पत्नी और बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम किए जाने पर पता चला कि दोनों की मौत सांप काटने से हुई है। भारी गमगीन माहौल में बसंती और उसकी 2 साल की बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उधर पुलिस ने घटना के बाद अपनी जांच को जारी रखा, जिसमें पता चला कि गणेश ने ही कोबरा सांप से पत्नी और बेटी को डसवाने की साजिश रची थी। पुलिस ने सपेरे और गणेश को गिरफ्तार कर लिया है।