बीच बचाव कराने पहुंची पुलिस के साथ भिड़ा दुकानदार दी बीजेपी नेता...
मेरठ। नौचंदी मेले में चंडी मंदिर के सामने प्रसाद का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मेले में तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान प्रसाद विक्रेता पुलिसकर्मी के साथ भिड गया। दरोगा ने एक दूसरे को अलग करते हुए मामले को शांत कराया। भाजपा नेता की धमकी देते हुए प्रसाद विक्रेता ने पुलिसकर्मी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
दरअसल उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेले नौचंदी में जब मंगलवार की देर रात तक दर्शकों की भारी गहमागहमी चल रही थी तो आधीरात के बाद तकरीबन 2.00 बजे अभिषेक का नौचंदी मंदिर के सामने प्रसाद का ठेला लगाने को लेकर संजय नामक युवक के साथ विवाद हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही मेले में तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास करने लगे। आरोप है कि इस दौरान प्रसाद बेचने वाले अभिषेक ने बीच बचाव करा रहे पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता कर दी। इसके बाद पुलिस कर्मी जब प्रसाद बेचने वाले को चौकी पर ले जाने लगा तो प्रसाद बेचने वाला अभिषेक उस पुलिसकर्मी के साथ भिड़ गया और हाथापाई करने पर उतर आया। इसी बीच मामले की जानकारी जब मेले में तैनात दरोगा को मिली तो उसने मौके पर पहुंच कर एक दूसरे को अलग करते हुए मामले को शांत कराया।
बुधवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बैकफुट पर आई पुलिस अब प्रसाद बेचने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रही है। मेला प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि मंदिर के सामने प्रसाद का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद बीच-बचाव कराने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ अभिषेक नामक युवक ने अभद्रता कर दी। इस मामले के बाद अभिषेक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।