मोबाइल लूटकर भाग रहा बदमाश पब्लिक के हत्थे चढ़ा- हुआ ऐसा हाल

मेरठ। दोस्त के साथ बाजार से लौट रहे पॉलिटेक्निक के छात्र के हाथ से स्कूटी सवार बदमाश मोबाइल लूट कर भाग खड़ा हुआ। पीछा कर रही पब्लिक ने बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पब्लिक के हाथों पिट रहे बदमाश को अपने कब्जे में लिया। तब कहीं जाकर उसकी जान बच सकी।
महानगर के श्रद्धा पुरी थाना क्षेत्र के भूमिया पुल पर रहने वाला यशु चौहान शुक्रवार की देर रात अपने दोस्त करण के साथ बाजार से सामान लेकर जब वापस लौट रहा था तो उसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे बदमाश ने दुस्साहस दिखाते हुए उससे मोबाइल लूट लिया। दोनों युवकों ने काफी दूर तक शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा किया। सरेआम लूट के मामले की जानकारी मिलते ही अनेक लोग बदमाश के पीछे भाग पड़े और दिल्ली रोड पर घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया। इस दौरान बदमाश की जब पब्लिक द्वारा पिटाई की जा रही थी तो किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पब्लिक के हाथों पिट रहे बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया। ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया है कि आरोपी बदमाश की पहचान देहली गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान के रूप में हुई है। आरोपी के पास से लूट का मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल बदमाशों से पूछताछ कर उसका आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।