फोन लूटने वाले बदमाश का पुलिस से हुआ सामना तो हुआ लंगड़ा
गाजियाबाद। राह चलते लोगों के मोबाईल फोन लूटकर फरार हो जाने वाले बदमाशों का जब पुलिस से सामना हुआ तो एनकाउंटर में एक बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया, जबकि उसके साथी बदमाश ने स्वयं को गोली के निशाने पर आया हुआ देखकर मौके से भागने की कोशिश नहीं की। जिसके चलते पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
साहिबाबाद थाना इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने बताया है कि पुलिस की एक टीम शुक्रवार की देर रात करहेड़ा कट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए आते जाते वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक चेकिंग कर रही पुलिस को आते हुए दिखाई दिये। जांच पड़ताल में लगी पुलिस की टीम में जब दोनों को रुकने का इशारा किया तो बाइक के ब्रेक लगाने के बजाय दोनों युवक पुलिस टीम के ऊपर गोलियां चलाते हुए सर्विस रोड की तरफ भाग निकले। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस टीम ने पीछा करते हुए जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। लंगडा होकर जमीन पर गिरे बदमाश की पहचान गोकलपुरी दिल्ली के रहने वाले मोहम्मद वारिस के तौर पर हुई है। जबकि उसके साथी रोहित उर्फ रोहन निवासी मोरटा गाजियाबाद को भी पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया है। दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस को तमंचा एवं कारतूस के अलावा बाइक तथा चार मोबाइल बरामद हुए हैं। जिनमें से दो मोबाइल इनके द्वारा लूटे गए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ मोहम्मद वारिस इससे पहले भी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद रहे चुका है।