घिनौनी करतूत पर शोहदे की ठुकाई- छेड़छाड़ के विरोध पर छात्रा को...

फतेहपुर। महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलते हुए शोहदे ने स्कूल जा रही छात्रा के साथ बीच सड़क पर छेड़खानी कर दी। विरोध किए जाने पर आरोपी शोहदे स्टूडेंट को थप्पड़ जड़ दिया। छात्रा की चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने मजनू को दबोच कर उसकी अच्छी खासी ठुकाई कर दी। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शोहदे को पब्लिक के हाथों से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया।
मंगलवार को हुई छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित महिला थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर शोहदे ने स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे दिया।
छात्रा ने जब शोहदे की इस घिनौनी करतूत का विरोध किया तो उसने स्टूडेंट को थप्पड़ मार दिया। छात्रा की चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने मजनू बने युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच रही और पीट रहे शोहदे को पब्लिक के हाथों से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया।
इस घटना का मौके पर मौजूद अनेक लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के जरिए पुलिस की महिला सुरक्षा के दावों की पोल खुल रही है।