जंगल में बनी कुटिया में साधु को सुलाया मौत की नींद- मचा हड़कंप

जंगल में बनी कुटिया में साधु को सुलाया मौत की नींद- मचा हड़कंप

बागपत। जंगल में कुटिया बनाकर रह रहे साधु की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। साधु की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के सामने रोष जताते हुए हत्यारोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।

शनिवार की सवेरे बागपत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित गांव निरपुडा के जंगल में जब सवेरे के समय गांव वाले खेती-बाड़ी के सिलसिले में पहुंचे तो वहां पर तकरीबन 7 माह से भूमिया कुटी पर रह रहे साधु का शव पड़ा हुआ देखकर ग्रामीण अचंभित रह गए। पिछले तकरीबन 7 माह से भूमिया पर कुटिया बनाकर रह रहे साधु की हत्या से गांव में दहशत पसर गई। साधु की हत्या किये जाने की जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर में अनेक ग्रामीणों की भीड कुटिया पर जमा हो गई। साधु की हत्या किये जाने की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा भूमिया कुटिया पर रह रहे साधु की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top