पांच लोगों के मर्डर से पब्लिक के साथ हिली पुलिस- बच्चे बेड के अंदर व..
मेरठ। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की घटना से पब्लिक के साथ पुलिस भी अंदर तक हिल गई है। पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले हैं तो पत्थर काटने वाली मशीन से काटकर टुकड़े किए गए तीन बेटियों के शव बोरी में बेड के अंदर से बरामद हुए हैं।
महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में रहने वाले मोईन और उसकी पत्नी आसमां तथा 3 वर्षीय बेटी अफसा, 4 वर्षीय अजीजा तथा 1 साल की अदीबा की एक साथ हत्या कर दिए जाने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि मिस्त्री का काम करने वाला मोइन और उसका परिवार बुधवार से लापता था। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ था। रिश्तेदार और भाई बीते दिन की सवेरे से फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही थी।
घटना के संबंध में जब पुलिस को जानकारी दी गई तो ताला तोड़कर अंदर घुसी पुलिस को पति-पत्नी के शव एक चादर में लिपटे हुए गठरी में बरामद हुए हैं। छानबीन किए जाने पर तीनों बेटियों की लाश टुकड़ों में विभाजित हुई बोरी के अंदर बेड के भीतर से बरामद हुई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम ने पूरे घर की तलाशी ली। एडीजी डीके ठाकुर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच की है। शुरुआती जांच में पांच लोगों के मर्डर की वारदात मृतक मिस्त्री मोईन के भाई द्वारा अंजाम दिया जाना माना जा रहा है। पुलिस ने उसे फिलहाल हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने पांचों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतक आसमां के भाई शमीम ने उसकी देवरानी नजराना तथा दो भाइयों को नामजद किया है। पुलिस ने तीन नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए नजराना को भी हिरासत में ले लिया है।