बदमाशों का तांडव-घंटे भर में लूट लिए 4 गांव- जो भी मिला उसे लूटते..

बदमाशों का तांडव-घंटे भर में लूट लिए 4 गांव- जो भी मिला उसे लूटते..

आगरा। बदमाशों ने रात के अंधेरे में बेखौफ होकर जमकर अपना तांडव मचाया। एक ही रात में घंटे भर के भीतर 4 गांव के 5 मकानों को अपना निशाना बनाते हुए आधा दर्जन बदमाश वहां से लाखों के जेवर और नगदी लूट कर आराम के साथ चले गए। शोर-शराबा होने पर ग्रामीण ने एक बदमाश को पकड़ भी लिया लेकिन अन्य बदमाश ग्रामीण पर हमला बोलते हुए उसे छुड़ाकर ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काफी दौड़-धूप की, लेकिन उस समय तक बदमाश अपने ठिकाने पर सुरक्षित पहुंच चुके थे।

जनपद के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के पक्का पूरा, पतैया पूरा, खादका पूरा और स्वारा में बृहस्पतिवार की रात बेखौफ बदमाशों का तांडव ग्रामीणों पर कहर बनकर टूटा। फतेहाबाद के गांव खादका पूरा में सबसे पहले बदमाश पंजाब सिंह के घर धावा बोलने पहुंचे और पहली मंजिल पर बने कमरे में पहुंचकर अलमारी का ताला तोड़ते हुए वहां से सामान निकाल लिया। इस दौरान घर के बाहर सो रहे पंजाब सिंह के बेटे राकेश ने आहट सुनकर जब पीछा करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया तो अन्य बदमाशों ने लाठी-डंडों से बाप-बेटे पर हमला बोल दिया। इसके बाद भी जब राकेश ने बदमाश को नहीं छोड़ा तो अन्य बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

गोली की आवाज से डरे राकेश ने अपनी जान बचाने के लिए दबोचे गए बदमाश को छोड़ दिया। राकेश ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी जब तक पुलिस गांव में पहुंचती उससे पहले ही बदमाश जाग होने के डर से गांव से निकल गए। बदमाशों ने इसके बाद पक्का पूरा गांव में पहुंचकर कालीचरण के पुत्र हमीर सिंह के घर पर धावा बोला। उस समय कालीचरण का बेटा चंद्रमोहन सो रहा था। आधा दर्जन बदमाशों ने जंगले से हाथ डालकर उसके कमरे की कुंडी खोली और भीतर घुसकर चंद्र मोहन एवं उसकी पत्नी को बंधक बनाने के बाद वहां से सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी लूट ली।


बदमाशों ने इसके बाद पतैया पुरा में लूट की घटना को अंजाम दिया। नेमी सिंह पुत्र अतर सिंह के घर बदमाशों ने धावा बोलते हुए वहां से सोने चांदी के आभूषण समेत तकरीबन 200000 रूपये की नगदी लूट ली। इसके बाद जैसे ही नेमी के घर के पीछे हरि सिंह पुत्र कुमार पाल के घर बदमाशों ने प्रवेश किया तो उसी दौरान उसकी बेटी जाग गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही बदमाश वहां से भाग निकले। इसके बाद स्वारा पहुंचे बदमाशों ने शिव लाल पुत्र रामस्वरूप के घर पीछे के रास्ते से एंट्री मारी और तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे चांदी एवं सोने के जेवरात तथा नगदी लूट ली। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा रात को ही जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक बदमाशों की तलाश में दौड़-धूप की। लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहे। अब फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड एवं एसओजी सर्विलांस के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top