आम मांगने पर भतीजी का कर दिया कत्ल- पुलिस ने भेजा बड़ेघर
शामली। एसपी अभिषेक के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस द्वारा ग्राम खेड़ा कुरतान में हुई 05 वर्षीय बच्ची की हत्या करने वाले हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से आलाकत्ल डण्डा व अवैध चाकू बरामद कर उसके खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 19 जुलाई 2022 को समय करीब 09.30 बजे खुर्शेद पुत्र सीदा निवासी खेड़ा कुरतान थाना कांधला जनपद शामली द्वारा थाना कांधला पुलिस को सूचना दी कि उनकी पुत्री खैरून को उमरदीन पुत्र जबरा निवासी ग्राम खेड़ा कुरतान थाना कांधला ने हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में अपने ही घऱ में रखा हुआ है। सूचना पर तत्काल थाना कांधला पुलिस मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुची।
थाना कांधला पुलिस द्वारा बच्ची के शव का पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। प्रथम दृष्टया बच्ची के सिर में चोट का निशान व किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या होना प्रतीत हो रहा था। उक्त घटना के संबंध में थाना कांधला पर परिजनों द्वारा नामजद लिखित तहरीर दाखिल की गई। दाखिला तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 299/2022 धारा 302, 201 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। हत्या की घटना में शामिल अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसपी शामली द्वारा प्रभारी निरीक्षक कांधला को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। घटना के सम्बन्ध में थाना कांधला पुलिस द्वारा हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये।
जिसके क्रम में शुक्रवार को एसपी अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कांधला पुलिस द्वारा सूचना पर खेड़ा कुरतान के जंगल से बच्ची की हत्या के मामले में वांछित हत्याभियुक्त उमरदीन उपरोक्त को आलाकत्ल डण्डा व अवैध 01 चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने घर पर बैठा आम खा रहा था इसी दौरान मेरी भतीजी खैरून मेरे घर आयी और मुझसे आम मांगने लगी। मैने उसे आम देने से मना कर दिया। उसने मुझसे फिर आम मांगा तो मैने उसका गला दबा दिया, जिससे वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसी वक्त मैने उसके सिर में डण्डा मार दिया जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा और मै उसे उठाकर बाथरूम में ले गया। बाथरूम में खैरून की चाकू से गला रेतकर हत्या कर शव को प्लास्टिक के बोरे में रखकर अपनी छत पर लकडियों के नीचे छिपा दिया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कांधला प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, उपनिरीक्षक मनेन्द्र सिंह, हैंड कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल तोहिद अली शमिल रहे।