सोमवार को फिर बेपटरी हुई मालगाड़ी-ट्रेनों की आवाजाही ठप

सोमवार को फिर बेपटरी हुई मालगाड़ी-ट्रेनों की आवाजाही ठप

लखनऊ। तेज रफ्तार के साथ सामान लादकर दौड़ रही मालगाड़ी आज एक बार फिर से बेपटरी होते हुए ट्रैक से उतर गई है। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की वजह से डीडीयू जंक्शन से गया रेल रूट पर रेलों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। तकरीबन 1 घंटे से ठप हुए रेल संचालन को दोबारा से सुचारू करने के लिए रेलवे कर्मी काम धंधे में जुट गए हैं।

सोमवार को चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर अलीनगर थाना क्षेत्र के मतकुटटा गांव के पास से होकर गुजर रही रेलवे लाइन पर तेजी के साथ सामान लादकर दौड़ रही मालगाड़ी बेपटरी होते हुए ट्रैक से उतर गई है। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद डीडीयू जंक्शन से लेकर गया रेल रूट पर रेलगाड़ियों व माल गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की जानकारी प्राप्त होते ही डीडीयू रेल डिवीजन के डीआरएम राजेश कुमार पांडे, एडीआरएम और आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उधर चंदौली के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए हैं। बेपटरी हुई मालगाड़ी को दोबारा से ट्रैक पर चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कानपुर में नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर शुक्रवार की सवेरे एक मालगाड़ी के 22 डिब्बे अचानक बेपटरी होते हुए ट्रैक से उतर गए थे। इससे इस रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों व माल गाड़ियों का संचालन ठप हो गया था। मालगाड़ी के पटरी से उतरने से अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित हो गए थे। इस हादसे के चलते हावड़ा-राजधानी और कानपुर शताब्दी समेत कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा कई अन्य रेलगाड़ियों को रूट बदलते हुए अन्य रेल मार्ग से भेजा गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top