जमीन के लिए खाट पर लेटी सास के बहू ने पकड़े पांव- बेटे ने कुल्हाड़ी...

बिजनौर। साढ़े बारह बीघा जमीन के लिए महिला की बहू और बेटे ने अपने हाथ खून से रंग लिए। चारपाई पर लेटी सास के बहू ने पांव पकड़े और बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर मां की हत्या कर दी। वारदात के बाद पति-पत्नी मौके से फरार हो गए और बाद में पुलिस के सामने झूठी कहानी परोसकर रख दी। लेकिन पुलिस ने सच को सामने लाते हुए जब दोनों के साथ कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों बुरी तरह से टूट गए। पुलिस ने फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल थाना नगीना देहात के गांव अजीपुरा रानी की रहने वाली 63 वर्षीय महिला फिरोजा खातून का गुरुवार की देर शाम तकरीबन 7:30 बजे खून से लथपथ हुआ शरीर चारपाई पर पड़ा हुआ मिला था। इस दौरान घर का दरवाजा खुला हुआ था और महिला की गर्दन कटी हुई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान घर के भीतर ऐसे सबूत नहीं मिले थे, जिससे यह बात साबित हो सके कि महिला के घर में लूट अथवा डकैती जैसी कोई वारदात हुई है। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस को आरंभ से ही महिला की हत्या की इस घटना में किसी करीबी के शामिल होने का अंदेशा था।
पुलिस ने इसी आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए जब मृतक महिला के बेटे दानिश और उसकी पत्नी उजमा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सखती बरते जाने पर दोनों बुरी तरह से टूट गए और पुलिस के सामने सारा सच उजागर कर दिया।
फिलहाल रविवार को पुलिस ने मृतक महिला के बेटे दानिश और उसकी पत्नी उजमा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला के नाम साढ़े बारह बीघा जमीन थी। बहू जमीन के लिए अक्सर अपनी सास के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए उसके साथ मारपीट करती थी। उजमा को इस बात का डर सता रहा था कि कहीं उसकी सास यह सारी जमीन अपनी बेटियों के नाम नहीं कर दे। इसलिए उसने पति के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी। मर्डर की वारदात को अंजाम देने के लिए चारपाई पर लेटी फिरोजा की बहू उजमा ने टांग पकड़ी और बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर अपनी मां की हत्या कर दी।