घर में घुसे बदमाशों ने की लाखों की लूट- भैंस, नगदी एवं लूट ले गए जेवरात

घर में घुसे बदमाशों ने की लाखों की लूट- भैंस, नगदी एवं लूट ले गए जेवरात

बदायूं। आधी रात के बाद घर में घुसे तकरीबन आधा दर्जन बदमाश पशुशाला का दरवाजा तोड़कर भैंस के अलावा घर में रखी नगदी जेवरात व अन्य कीमती सामान भी लूटकर ले गए। परिवार के लोगों ने जब विरोध किया तो हथियारों की नोक पर लेते हुए बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें मुंह बंद रखने को मजबूर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद बदमाशों की पिटाई से घायल हुए परिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के दबिहारी गांव में रहने वाला धनपाल अपने परिवार के साथ बीती रात सो रहा था। आधी रात के बाद तकरीबन 2.00 बजे उन्हें घर में बनी पशुशाला का दरवाजा टूटने की आहट महसूस हुई। जिसके चलते धनपाल बाहर निकलकर आया। धनपाल को देखते ही बदमाशों ने उसके ऊपर तमंचे तान दिए जबकि अन्य दो बदमाशों ने पशुशाला के भीतर बंधी भैंस निकाल ली। दो बदमाश भैंस को लेकर चले गए। जबकि बाकी बचे तीन बदमाश घर में ही रह गए और उन्होंने धनपाल व उसकी पत्नी मुन्नी तथा बेटे मनोज एवं बेटी रेनू की जमकर पिटाई की और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद तीनों बदमाश घर में रखे संदूक को अपने साथ लेकर भाग निकले। जिसमें नगदी के अलावा मनोज की पत्नी के जेवरात एवं कपड़े भी थे। जिनकी कीमत तकरीबन 65000 रूपये बताई जा रही है। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया है कि लूट की इस वारदात के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top