एक्सचेंजर के सीने में गोली पार कर बदमाशों ने विदेशी मुद्रा लूटी

एक्सचेंजर के सीने में गोली पार कर बदमाशों ने विदेशी मुद्रा लूटी

आगरा। ताज नगरी में मनी एक्सचेंज का काम करने वाले संचालक को गोरी मारने के बाद उससे 17 लाख रुपए कीमत की विदेशी मुद्रा लूट ली और कार में बैठकर फरार हो गए। लूट के दौरान मनी एक्सचेंजर की बदमाशों के साथ काफी देर तक हाथापाई भी हुई, लेकिन दूसरे बदमाश द्वारा पिस्टल से गोली मार दिए जाने के बाद वह घायल हो गया। लूट की सूचना पर हडबडाई पुलिस ने महानगर में चेकिंग अभियान चलाया लेकिन तमाम नाकेबंदी विफल रही। स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले आगरा के फतेहाबाद रोड पर मंगलवार की देर रात ताजगंज थाना क्षेत्र के बंसल नगर में मनी एक्सचेंज संचालक रचित क्वात्रा को बदमाशों ने हथियारों के निशाने पर लेते हुए उससे 1700000 रुपए की मुद्दे सी मुद्रा लूट ली। लूट के दौरान एक बदमाश के साथ रचित की काफी देर तक गुत्थमगुत्था भी हुई।

बदमाशों द्वारा इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मनी एक्सचेंज के पार्टनर रचित और मनीष साथ साथ खड़े हुए थे। मनीष अपने दफ्तर को बंद कर रहा था जबकि रचित क्वात्रा ऑफिस के बाहर खड़ा हुआ था। उसी समय सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने रचित को टक्कर मारने की कोशिश की।


लेकिन वह तुरंत फुटपाथ पर चढ गया, इसी बीच बदमाशों ने कार रोकी और तीन बदमाश उस से उतरकर बाहर आए। एक बदमाश गाड़ी को स्टार्ट करके तैयार खड़ा रहा। बाहर आए तीनों बदमाशों के हाथों में पिस्टल थी। एक बदमाश ने रचित के पास जाकर उसके हाथ से बैग लूटने का प्रयास किया। मगर रचित ने बैग को कसकर पकड़ लिया। दूसरे बदमाश ने जब रचित को पकड़ने की कोशिश की तो दोनों में गुत्थमगुत्था हो गई। रचित को बदमाश पर भारी पड़ता देख तीसरे बदमाश ने पिस्टल से रचित पर गोली दाग दी जो उसके सीने के पार निकल गई। लहूलुहान हुआ रचित जमीन पर गिर गिर गया और बदमाश विदेशी मुद्रा से भरा बैग लूटकर भाग निकले।

गोली चलने की आवाज को सुनकर बाहर आया मनीष तुरंत रचित को लेकर अस्पताल पहुंचा। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शहर की नाकेबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन कार सवार बदमाशों का पता नहीं चल सका। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने जब स्मार्ट सिटी के कैमरे खंगाले तो उनमें से अधिकांश कैमरे खराब मिले।

epmty
epmty
Top