बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति को मारी गोली और फिर ..

बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति को मारी गोली और फिर ..

मेरठ। दिन निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर दंपत्ति को गोली मार दी है। घटना की सूचना के बाद मेरठ के एसएसपी मौके पर पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है कि मेरठ शहर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के बेरीपुरा में आज सुबह बाइक सवार दो बदमाश धन कुमार के घर में घुसे और उन्होंने पति-पत्नी पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में पति धन कुमार तथा उसकी पत्नी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कर दिया है। दोनों बाइक सवार घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं। मेरठ के एसएसपी रोहित सजवाण मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के कारण जानने में जुट गए हैं। इस गोली कांड के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालना शुरू कर दिया है। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी का कहना है कि मौके पर पुलिस मौजूद है । फायरिंग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top