घर में घुसे बदमाशों ने गोलियों से भूनकर किया शिक्षामित्र का मर्डर

घर में घुसे बदमाशों ने गोलियों से भूनकर किया शिक्षामित्र का मर्डर

बिजनौर। शिक्षा मित्र की घर में घुसे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षा मित्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को दाल में काला नजर आ रहा है।

जनपद बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शुक्रवार की रात अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत शिक्षामित्र के पद पर तैनात रानू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई, जब शिक्षामित्र रानू शुक्रवार की रात कमरे के भीतर सोया हुआ था। इस दौरान उसके परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे। आधी रात के बाद तकरीबन 1:00 बजे घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने कमरे के भीतर सो रहे रानू को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज को सुनकर परिजन तुरंत शिक्षा मित्र के कमरे में पहुंचे और वहां लहूलुहान हुए पड़े रानू को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान शिक्षामित्र की मौत हो गई है। रानू की हत्या की सूचना मिलती ही मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति में पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल ने बताया है कि एक व्यक्ति को देर रात गोली लगने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत घायल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। डॉक्टर के मुताबिक मृतक के पेट में लेफ्ट साइड में बोली लगी है। पुलिस अधीक्षक पूर्वी को यह मामला सस्पेक्टेड गन शॉट का लग रहा है। उनका कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top