लूट करके भागे जमानत पर आए बदमाश ने कार सिपाही पर चढ़ाई

लूट करके भागे जमानत पर आए बदमाश ने कार सिपाही पर चढ़ाई

आगरा। नोएडा से कार लूटकर यमुना एक्सप्रेस वे से होते हुए ताजनगरी आ रहे बदमाशों ने रास्ते में नाकाबंदी देख पुलिसकर्मियों के ऊपर ही लूटी गई कार चढ़ा दी। टोल प्लाजा के बूम को तोड़कर भाग रहे बदमाशों ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। आगे लगे जाम में फंसे बदमाशों को लोगों ने घेर लिया। इस दौरान एक बदमाश भागने में कामयाब रहा।

बुधवार की सवेरे नोएडा में 2 बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर एक व्यक्ति से उसकी कार लूट ली। कार को लूटने के बाद दोनों बदमाश उसमें सवार होकर यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए आगरा आ रहे थे। इसी दौरान खंदौली पुलिस को सूचना मिली कि नीले रंग की होंडा सिटी कार को बदमाश लूटने के बाद आगरा की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही खंदौली पुलिस ने टोल प्लाजा पर अलर्ट होते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर ली। तकरीबन 10.00 बजे पुलिस को एक्सप्रेस वे पर नीले रंग की होंडा सिटी कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब कार को रोकने के लिए हाथ दिया तो पुलिस को सजग हुआ देखकर बदमाश घबरा गए। उन्होंने अपनी कार की रफ्तार को कम नहीं किया और टोल प्लाजा के बूम को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। इस दौरान सिपाही दिनेश ने जब कार को रोकने का प्रयास किया और उसने ड्राइवर साइड का शीशा खुला होने पर कार की चाबी निकालने का प्रयास किया तो बदमाश सिपाही को टक्कर मारते हुए वहां से भाग निकले। पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए वह एक्सप्रेसवे को छोड़कर गाड़ी को खंदौली कस्बे के भीतर से होते हुए आगरा-अलीगढ़ रोड पर भाग लिये। इस दौरान हड़बड़ी में बदमाशों ने एक्टिवा सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। एक्टिवा सवार को टक्कर मारने के बाद भाग रहे बदमाश थोड़ी दूरी पर लगे जाम में फंस गए। इसी दौरान स्कूटी को टक्कर मारने की वजह से पीछा कर रहे लोग वहां पर आ गए और कार को घेर लिया। नागरिकों से घिरने पर कार सवार एक बदमाश उतर कर भाग गया जबकि दूसरे को नागरिकों ने दबोच लिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर आ गई और नागरिकों द्वारा दबोचे गए बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया। थाना खंदौली प्रभारी अवधेश कुमार गौतम ने बताया है कि बदमाशों ने नोएडा के परी चौक के पास कार लूटी थी। पकड़ा गया बदमाश हमीरपुर निवासी धीरज है । पूछताछ किए जाने पर पता चला है कि 4 दिन पहले ही बदमाश धीरज हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आया है। बाहर आते ही उसने लूट की वारदात कर दी।




Next Story
epmty
epmty
Top