बाप की पिटाई का नाबालिग बेटे ने लिया ऐसे बदला- मचा चौतरफा हड़कंप

नई दिल्ली। सड़क किनारे बनी दुकानों के सामने बैठे एक व्यक्ति के ऊपर मौके पर पहुंचे 4 बच्चों में से एक ने आगे बढ़कर तमंचे से गोली चला दी। गोली मारने के बाद चारों बच्चे सभी के सामने हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। घायल हुए व्यक्ति को तुरत-फुरत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बाद में सक्रिय हुई पुलिस ने गोली मारकर भागे आरोपी बच्चे समेत चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में जावेद नामक व्यक्ति जहांगीरपुरी में सड़क किनारे बनी दुकानों के सामने बैठा हुआ है। इसी दौरान भागदौड़ करते हुए 4 बच्चे वहां पर पहुंचते हैं जिनमें से एक नाबालिग किशोर आगे बढ़कर अपने हाथ में लिए तमंचे से जावेद के ऊपर गोली झोंक देता है। दिनदहाड़े सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को गोली मारने के बाद चारों बच्चे वहां से तेजी के साथ फरार हो जाते हैं।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गोली लगने के बाद भी जावेद अपने स्थान से नहीं हिलता है जिससे माना जा रहा है कि गोली उसे छूते हुए निकल गई है। पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली तो उस समय तक चारों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। लेकिन आसपास के घरों एवं कारोबारी ठिकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के भीतर बच्चों की सारी करतूत कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए किशोर ने पुलिस को बताया है कि गोली लगने से घायल हुए जावेद ने 7 महीने पहले उसके पिता के साथ मारपीट की थी। जिसका नाबालिक में उसके ऊपर गोली चलाकर बदला लिया है।