दिनदहाडे प्रेमिका की हत्या कर भागे सिरफिरे का मुठभेड़ में हुआ ऐसा ईलाज

दिनदहाडे प्रेमिका की हत्या कर भागे सिरफिरे का मुठभेड़ में हुआ ऐसा ईलाज

बांदा। प्रेमिका की शादी हो जाने से नाराज हुए प्रेमी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर युवती की दिनदहाड़े हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एवं एएसपी ने कई टीमों का गठन करते हुए हत्यारोपी की तलाश और गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर प्रेमिका की हत्या करके मौके से भागे सिरफिरे हत्यारोपी की पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में सिरफिरा पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया। जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्यारोपी को लंगड़ा कर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को अब पुरस्कृत किया जाएगा।

शुक्रवार की सवेरे देहात कोतवाली क्षेत्र के 1 गांव निवासी महिला दिशाशौच के लिए जंगल की तरफ खेतों में गई थी। इसी दौरान महिला का प्रेमी प्रमोद भी पीछा करता हुआ वहां पर पहुंच गया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे गुस्साए प्रमोद ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर महिला को लहूलुहान कर दिया। चाकू लगने से घायल हुई महिला की चीख-पुकार को सुनकर जब तक ग्रामीण भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे उस समय तक महिला के प्राण पखेरू उड़ चुके थे।

मामले की जानकारी मिलते ही देहात कोतवाल बृजेश कुमार यादव पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी। जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने घटनास्थल पर ही हत्यारोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर उन्हें आरोपी की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा।

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के समीप एक सुनसान इलाके में पुलिस ने महिला की हत्या करके भागे प्रमोद को घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी से भागने के लिए आरोपी प्रमोद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली प्रमोद के पैर में जा लगी जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया है कि महिला एवं प्रमोद के बीच प्रेम संबंध थे। प्रेमिका की शादी हो जाने की वजह से प्रमोद उससे नाराज चल रहा था, जिसके चलते उसने आज हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए हत्यारोपी प्रमोद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को अब पुरस्कृत किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top