DSP की हत्या से उबाल- बाजारों में सन्नाटा, चौतरफा मौन जुलूस

DSP की हत्या से उबाल- बाजारों में सन्नाटा, चौतरफा मौन जुलूस

चंडीगढ़। खनन माफिया द्वारा डंपर से कुचलकर की गई डीएसपी की हत्या से लोगों में अब चौतरफा उबाल आया हुआ है। सवेरे से ही तावडू के कारोबारियों द्वारा बाजार बंद रखे गए हैं। बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे लोग मौन जलूस निकालकर हत्या की इस वारदात पर गहरा रोष जता रहे हैं। चौतरफा निकाले जा रहे जुलूसों के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। मौन जुलूस के दौरान डीएसपी के हत्यारों को नागरिकों द्वारा फांसी देने की मांग उठाई गई है।

हरियाणा के तावडू में खनन माफिया द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर मंगलवार को हत्या कर दी गई थी। डीएसपी की हत्या के विरोध में आज बुधवार को तावडू के सभी बाजार बंद रखे गए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोग अब हत्याकांड के विरोध में शहर में मौन जुलूस निकाल रहे हैं। अब इनके द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

डीएसपी की हत्या के विरोध में निकाले जा रहे जुलूस के मद्देनजर पूरे शहर में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बुधवार की सवेरे से ही डीएसपी की हत्या के विरोध के चलते पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। बंद के दौरान तावडू शहर में अस्पतालों को छोड़कर चारों तरफ सब कुछ बंद है। डीएसपी की हत्या को लेकर लोगों में कितना गुस्सा है इस बात का अंदाजा केवल इसी से लगाया जा सकता है कि हत्या के विरोध में छोटी से छोटी दुकानों पर भी ताले लटके हुए हैं।

शहर का तावडू चौक जहां हर समय फल फ्रूट की रेहडियो की वजह से खासी चहल-पहल बनी रहती थी, आज वहां पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।

epmty
epmty
Top