द केरल स्टोरी- छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया- मदरसे में रखा- धर्मांतरण
मेरठ। महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने अपनी सहपाठी को अपने ही धर्म के लड़के के हाथों प्रेमजाल में फंसवाया। घर से पढ़ने के लिए खतौली आई छात्रा को युवक अपने साथ भगाकर ले गया। कई स्थानों पर मौज मस्ती करने के बाद छात्रा का धर्मांतरण कराते हुए उससे निकाह की कोशिश की गई। आरोप है कि इस दौरान छात्रा को एक मदरसे में भी रखा गया। लेकिन हिंदूवादी संगठनों एवं भाजपा नेताओं की भागदौड़ के चलते युवक की तमाम कोशिशें सफल नहीं हो सकी और दबाव में आई पुलिस ने दौड़-धूप करते हुए लड़की को बरामद कर लिया, जिसे अब पुलिस अलीगढ़ से बरामद किया जाना बता रही है।
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के थाना व कस्बा खतौली की रहने वाली गैर समुदाय की कालेज में पढने वाली छात्रा ने दौराला थाना क्षेत्र की रहने अपनी सहपाठी लड़की की जान पहचान अपने ही मोहल्ले के रहने वाले लड़के के साथ कराई थी। टाइल मिस्त्री का काम करने वाला युवक 4 दिन पहले छात्रा को लेकर फरार हो गया। खतौली का रहने वाला आसिफ छात्रा को लेकर पहले तो मेरठ से लेकर खतौली आया और यहां से सहारनपुर होते हुए अंबाला और फिर चंडीगढ़ पहुंच गया।
उधर छात्रा जब देर शाम तक भी अपने घर नहीं पहुंची तो चिंतित हुए परिजनों ने दौराला पुलिस को इस मामले की जानकारी देते हुए लापता हुई लड़की की बरामदगी की मांग की। लड़की के परिजनों ने हिंदूवादी संगठनों के साथ भाजपा नेता अभिषेक गुर्जर से संपर्क किया। जिसके चलते हिंदूवादी संगठनों के लोगों के अलावा भाजपा नेता चौधरी अभिषेक गुर्जर अपने समर्थकों के साथ जब बृहस्पतिवार की दोपहर तक लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर दौराला थाने पर जमे रहे।
भारी दबाव पडने पर हरकत में आई दौराला पुलिस ने आनन-फानन में दौड़-धूप कर छात्रा को बरामद कर लिया, जिसे पुलिस ने अलीगढ़ से बरामद होना दिखाया। पुलिस का कहना है कि इस बाबत आरोपी आसिफ ने खुद पुलिस को जानकारी दी थी। कि छात्रा अलीगढ़ बस अड्डे पर उसके इंतजार में खड़ी हुई है। पुलिस की यह कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही है क्योंकि दौराला से अलीगढ़ पहुंचने में पुलिस को कुछ तो समय लगा ही होगा? क्या छात्रा इतने घंटे तक बस अड्डे पर ही खड़ी रही? इस बीच आरोप लगाया जा रहा है कि प्रेमजाल में फंसाकर ले जाई गई छात्रा को एक मदरसे में रखा गया, जहां उसके धर्मांतरण की साजिश की रूपरेखा पहले से ही तैयार कर ली गई थी। परंतु हिंदूवादी संगठनों व भाजपा नेताओ की दौडधूप के चलते सब कुछ गुड गोबर हो गया। अब भाजपा नेताओं ने लखनऊ तक इस मामले की शिकायत करते हुए पुलिस की कहानी की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।
उधर पुलिस के हत्थे चढ़े टाइल मिस्त्री आसिफ का कहना है कि उसके मोहल्ले के ही रहने वाली लड़की ने छात्रा के साथ उसकी जान पहचान कराई थी। खतौली के एक रेस्टोरेंट में पहली बार मिलने के बाद उनका आपस में मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया है कि 4 दिन पहले लापता हुई छात्रा को बरामद कर लिया गया है और युवक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है दोनों से पूछताछ जारी है।