कारोबारी का किडनैप कर दरोगा ने की एक करोड़ की लूट- 4 पर FIR
चंडीगढ़। कार में सवार होकर परिचित के 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए पहुंचे कारोबारी का दरोगा ने अपने साथियों की मदद से किडनैप कर लिया। एनकाउंटर की धमकी देते हुए दरोगा ने उससे नोटों से भरा बैग लूट लिया। मामले की एफआईआर दर्ज कराते समय दरोगा अफसरों के सामने थाने से फरार हो गया। लूट एवं किडनैप की वारदात के संबंध में 4 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए डीएसपी की अगुवाई में जांच शुरू कर दी गई है।
बठिंडा के रहने वाले कारोबारी संजय गोयल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि उसके परिचितों को दो दो हजार रुपए के नोट बदलने थे। जिसके लिए वह चार अगस्त को पांच-पांच सौ रूपये के 1000 नोट लेकर मोहाली पहुंचा था। चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में जब सर्वेश नामक व्यक्ति उन्हें अपने साथ लेकर पहुंचा था तो वहां पर पहले से ही सब इंस्पेक्टर अपने तीन अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वर्दी में मौजूद खड़ा था। कारोबारी को देखते ही दरोगा और अन्य पुलिसकर्मी उसकी कार में घुस गए और कारोबारी तथा ड्राइवर को दबोच लिया। इसी बीच पुलिस के इशारे पर दो व्यक्ति वहां से खिसक गए। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की तलाशी लेते हुए कारोबारी के पैसे को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस टीम कारोबारी को कार एवं पैसों समेत लेकर सेक्टर 40 के बीटबॉक्स पर पहुंची। यहां से कारोबारी को सेक्टर-39 स्थित मंडी के पास ले जाया गया। पूरी रकम एक डस्टर कार में रखवाकर पुलिस टीम ने उसे पैसा छोड़कर भाग जाने को कहा। ऐसा नहीं करने पर कारोबारी को एनकाउंटर की धमकी दी गई। इसी दौरान मर्सिडीज कार में सवार होकर एक अफसर मौके पर पहुंचा लेकिन कार सवार व्यक्ति बाहर नहीं निकला। यह मामला जब एसएसपी कंवरदीप तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को मामले की तहकीकात कर मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए।
डीएसपी चरणजीत सिंह ने जब शिकायतकर्ता को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने लूट करने वाले एसआई नवीन फोगाट को पहचान लिया। संजय ने बताया कि दरोगा कारोबारी को बाहर ले जाकर मामला डील करने को कहने लगा और इंकार करने पर वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले के संबंध में इमीग्रेशन कंपनी के सर्विस कौशल, गिल तथा जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्यवाही शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि एक करोड़ की लूट में नामजद किया गया दरोगा पिछले दिनों हुई बर्खास्तगी के बाद अभी पिछले दिनों हुई बहाली के उपरांत वापस ड्यूटी पर पहुंचा है।