मायके से बुलाई पत्नी का सिर धड़ से अलग कर पति ने की हत्या

झांसी। शक के चक्कर में महिला की जान चली गई है। चरित्र पर शक के चलते मायके से बुलाई गई पत्नी के गले पर पति ने कुल्हाड़ी से प्रहार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हत्यारोपी पति को अरेस्ट कर लिया है।
झांसी जनपद के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र के सरस्वती इंटर कॉलेज के सामने न्यू प्रेम गंज में रहने वाले व्यक्ति ने देर रात सोते समय अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। हत्या से पहले पत्नी अपने मायके गई हुई थी। मोबाइल फोन के माध्यम से तुरंत आने का बुलावा भेजकर उसने अपनी पत्नी को बुलाया।

पत्नी के चरित्र पर शक रखने वाले व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर चारपाई पर सो रही पत्नी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। महिला की हत्या के बाद मायके पक्ष भी लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हत्या की इस वारदात को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने भागदौड़ करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।