प्रेमी के साथ भागी पत्नी की पति ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या

हाथरस। ढाई साल पहले हुई शादी के बाद पत्नी के पड़ोसी से प्रेम संबंध हो गए तथा वह उसके साथ भाग गई। अपने प्रेमी से शादी करके जब वापस वो गांव में लौटी तो पति ने उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है ।
गौरतलब है कि हाथरस जनपद की सहपऊ कोतवाली इलाके के भुकलारा गांव में जीतू की शादी लगभग ढाई साल पहले प्रीति के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद प्रीति के पड़ोस में रहने वाले पंकज के साथ प्रेम संबंध बन गए। यह प्रेम संबंध इतना आगे बढ़े कि प्रीति ने लगभग चार महीने पहले पंकज के साथ भाग कर शादी कर ली थी ।
लगभग डेढ़ महीने पहले कोर्ट मैरिज करने के बाद प्रीति पंकज के साथ वापस गांव में लौट आई थी। इसी बात से प्रीति का पति जीतू उससे नाराज चल रहा था। अपनी पत्नी के गांव में ही दूसरे व्यक्ति के साथ कोर्ट मैरिज करने से जीतू आहत था जिस कारण उसने बीती 13 फरवरी को प्रीति पर गांव में ही कुल्हाड़ी से वार कर दिया था। इस घटना में प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसको आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है इलाज के दौरान प्रीति की मौत हो गई थी। पुलिस ने प्रीति के पति जीतू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी । अब पुलिस ने पत्नी के हत्यारे जीतू को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हुई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।