दरोगा की टोपी में फोटो के शौक ने क्रिमिनल को दिखा दी हवालात

दरोगा की टोपी में फोटो के शौक ने क्रिमिनल को दिखा दी हवालात

आगरा। पुलिस की खड़ी हुई कार के अंदर रखी दरोगा की टोपी उठाकर उसे सिर पर लगाते हुए फोटो निकालने वाले युवक को खोजबीन कर पुलिस ने हवालात के भीतर पहुंचा दिया है। दरोगा की टोपी लगाकर क्रिमिनल युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शिकायतकर्ता ने यूपी पुलिस को ट्वीट करते हुए युवक की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत पर गहरी नाराजगी जताई थी। दरअसल आगरा जनपद के थाना जगदीशपुरा के दरोगा कार में सवार होकर महानगर के आवास विकास सेक्टर में पहुंचे थे। कार से उतरकर दरोगा तो अपने किसी काम को निपटाने में लग गए। मगर वह अपनी टोपी को कार के अंदर ही छोड गये। इसी दौरान कार के समीप पहुंचे युवक ने भीतर रखी दरोगा की टोपी उठाई और उसे अपने सिर पर लगाकर खुद को दरोगा समझते हुए एक तस्वीर खींच ली।


फोटो लेने के बाद युवक ने दरोगा की टोपी को कार के भीतर ही रख दिया। लेकिन युवक की फजीहत उस समय शुरू हुई जब उसने दरोगा की टोपी में खींचे गए फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यार दोस्तों के ऊपर रौब गालिब करने के लिए वायरल की गई इस फोटो के बाद चौतरफा हड़कंप मच गया। एक युवक ने 15 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस फोटो पर आपत्ति जताते हुए यूपी पुलिस को ट्वीट कर युवक की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत की जानकारी दी। मामला शासन तक पहुंच जाने के बाद सक्रिय हुई थाना जगदीशपुरा पुलिस ने दौड़-धूप करते हुए दरोगा की टोपी लगाकर रौब झाड़ने वाले युवक की तलाश की। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने युवक को ट्रेस किया गया, जिसकी पहचान श्याम नगर के रहने वाले जुबेर के रूप में हुई। युवक के खिलाफ थाने में एसआई नीतीश कुमार गौतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपी युवक का जब क्राइम रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि वह थाना सिकंदरा से एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमे में वांछित चल रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर युवक को गिरफ्तार किया और लिखा पढ़ी करते हुए उसे जेल भेज दिया। दूसरी तरफ दरोगा की लापरवाही को लेकर भी स्थानीय लोगों द्वारा सवालियां निशान उठाए जा रहे हैं। आम जनमानस का कहना है कि ऐसी लापरवाही करने वाला दरोगा उस दौरान कहां पर चला गया था। जब क्रिमिनल दारोगा की टोपी को सिर पर लगाकर अपनी फोटों खींच रहा था।

epmty
epmty
Top