रफ्तार का कहर-डंपर की चपेट में आए व्यक्ति का पहिए में ही फंस गया शव
चंदौली। सड़क पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरने वाले वाहनों के चलते हादसे की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है। रफ्तार के कहर के चलते जेतपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से 22 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई। घटना के काफी देर बाद तक भी डंपर के पहिए में मरे व्यक्ति का शव फंसा रहा। घटना के दौरान मृतक की पत्नी भी पास में ही मौजूद थी जो अपने पति के शव को ट्रक के पहिए में फंसा देखकर बेहोश हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस को शव उठाने देने से इनकार कर दिया।
रविवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के टडिया गांव का रहने वाला लाल चंद्र यादव अपनी पत्नी सोना देवी के साथ सैदपुरा गांव में ट्रैक्टर से चारा कटवाने के लिए बात करने के लिये गया था। लौटते समय चंदौली वाया थैली मार्ग पर रिंग रोड के समीप एक दुकान पर रुककर सर्दी के चलते पति पत्नी चाय पीने लगे। इस दौरान पत्नी भी लालचंद्र की बगल में खड़ी हुई थी। इसी बीच रिंग रोड की तरफ से तेज रफ्तार के साथ आ रहे डंपर ने बाइक पर बैठे लालचंद्र को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। घर के अन्य सदस्य भी हादसे की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। उधर पत्नी मौत के खौफनाक मंजर को देखकर सदमे में आते हुए बेहोश हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की। लेकिन घटना से गुस्साए लोगों ने शव को कब्जे में लिये जाने से रोक दिया। इसके साथ ही हंगामा कर रहे ग्रामीण अधिकारियों को मौके की बुलाने की मांग पर अड़ गए।