घर से दुकान के लिए निकली बच्ची का किडनैप के बाद मर्डर- स्कूल में...

वाराणसी। बाबा महाकाल की नगरी में घर से सामान लेने के लिए दुकान की तरफ निकली 8 साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद मर्डर कर दिया गया है। बच्ची की लाश प्राइमरी स्कूल परिसर में बोरी के भीतर बंद हुई मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वाराणसी के बहादुरपुर गांव के बाहर स्थित प्राइमरी स्कूल परिसर में बोरी में भरा 8 साल की बच्ची का शव मिलने से बुरी तरह से हड़कंप मच गया। बोरी में भरा शव उस समय मिला जब बुधवार की सवेरे प्रिंसिपल स्कूल पहुंचे और परिसर में एक बोरी रखी मिली। उसे खोल कर देखा गया तो उसके भीतर बच्ची का शव था।
तत्काल ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। इस दौरान पता चला कि रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र की रहने वाली 8 साल की बच्ची मंगलवार की शाम से उस समय गायब हो गई थी, जब वह घर से दुकान के लिए सामान लेने के लिए निकली थी।
काफी देर बाद तक भी घर नहीं पहुंचने पर चिंतित हुए परिजन बच्ची को तलाश करने के लिए निकले। रात भर सभी संभावित स्थानों पर बच्ची को तलाश किया गया। लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला।
पीड़ित परिजनों द्वारा की गई शिनाख्त के बाद पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे का किडनैप करके उसका मर्डर करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।