खेत पर जा रही युवती की सरेराह गोली मारकर हत्या- बाद में आरोपी ने भी..

पीलीभीत। जंगल स्थित खेत पर धान की रोपाई करने के सिलसिले में जा रही युवती की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवती को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई है। युवक और युवक की एक साथ दोहरी मौत से गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।

मंगलवार की सवेरे थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर महोलिया की रहने वाली 18 वर्षीय युवती सवेरे के समय अपनी सहेलियों के साथ खेत में धान की रोपाई करने के लिए जा रही थी। जैसे ही वह गांव के बाहर रहने वाले मंजीत के मकान के सामने पहुंची तो उसी समय घर से बाहर निकलकर आए मनजीत ने युवती की सहेली को धक्का देते हुए युवती को गोली मार दी। गोली लगते ही युवती के शरीर से खून का फव्वारा छूट पड़ा। कुछ देर झटपटाने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली मारने के बाद युवक मनजीत सीधा अपने घर के अंदर पहुंचा और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दिन निकलते ही गोलियां चलने की आवाज सुनकर गांव में दहशत पसर गई। भागदौड़ करते हुए गांव के लोग मौके पर पहुंचे जहां बाहर की तरफ युवती का लहूलुहान हुआ शरीर पड़ा था और अंदर मौजूद मनजीत गोली से ढेर हुआ पडा हुआ था।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार, एएसपी अनिल कुमार यादव तथा सीओ पूरनपुर सुनील दत्त समेत अन्य आला अफसर गांव में पहुंच गए। पुलिस ने तहकीकात करते हुए मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। गांव में बने तनाव के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। हालांकि अभी गोली मारने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।