घर की आर्थिक तंगी ले गई दो महिलाओं की जान- मच गया कोहराम
मुजफ्फरनगर। घर में आर्थिक तंगी के हालात पैदा होने से बुरी तरह से आहत हुई दो महिलाओं ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। दो महिलाओं की मौत की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में मरघटी सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए है। पुलिस घटना की छानबीन करने में लगी हुई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर रहने वाले जावेद नामक व्यक्ति की दो पत्नियों ने आज अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि जावेद की पत्नी अफसाना एवं हिना ने घर में चल रही आर्थिक तंगी के चलते कहीं से जहरीले पदार्थ का बंदोबस्त किया और दोनों ने उसका सेवन कर लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर जब तक उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। 2 महिलाओं की एक साथ मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हैं।
उधर बताया जा रहा है कि बीती रात किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर आज दोनों महिलाओं ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। परिजनों के मुताबिक जावेद खान कैंटर चलाकर अपनी और परिवार की गुजर-बसर कर रहा था। कुछ दिन पहले जब वह भाडा लेकर जा रहा था तो दिल्ली देहरादून बायपास पर एआरटीओ द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान जावेद के कैंटर को सीज कर दिया गया और उसके ऊपर पचास हजार रुपये का जुर्माना भी किया था। उसी समय जावेद और उसका परिवार आर्थिक तंगी के हालातों से गुजर रहा था।