बेटी की ससुराल में समझौता करने गए पिता की पीट पीटकर हत्या

अलीगढ़। दामाद के साथ चल रहे विवाद का समझौता कराने के लिए बेटी की ससुराल पहुंचे बुजुर्ग पिता की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप कर रही है।
गोंडा थाना क्षेत्र के गांव नगला बलराम के रहने वाले समीर पुत्र शरीफ का निकाह तकरीबन 4 साल पहले निसार की बेटी आसमां के साथ हुआ था। पिछले काफी समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था। हालात ऐसे पहुंच गए थे कि आए दिन दोनों के बीच मारपीट होने की नौबत बनी रहती थी।
यह बात जब आसमां के पिता निसार के पास तक पहुंची तो उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल वालों से बात की और बीते दिन वह बेटी एवं दामाद के बीच चल रहे विवाद का समझौता कराने के लिए बेटी की ससुराल पहुंच गए ।
बातचीत के दौरान मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के बीच हुए वाद विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला के पिता को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश होते हुए जमीन पर गिर पड़े।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उठाकर अस्पताल ले गई, जहां से निसार को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही निसार की मौत हो गई। उधर निसार की मौत की जानकारी मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
सीओ इगलास एएसपी भांवरे दीक्षा अरुण ने बताया है कि निसार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में दौड़ धूप की जा रही है।