लापता पुत्र की बरामदगी की मांग को लेकर पिता पानी की टंकी पर चढ़ा, बाद में उतारा गया

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में बनी एक पानी की टंकी पर एक व्यक्ति चढ़ गया और अपनी गायब हुई पुत्री को बरामदगी की मांग करने लगा। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और समझाइश के बाद उसे उतारा गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति की पुत्री एक पखवाड़े पूर्व घर से लापता हो गई थी, जिसके बारे में प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि वह किसी के साथ चली गई है। उसी को बरामद करने की मांग को लेकर उसका पिता कल पानी की टंकी पर चढ़ा था। पुलिस को जब सूचना मिली तो वह वहां पहुंची और उसे उसकी पुत्री को बरामद करने का आश्वासन दिया गया।
इसके बाद वह टंकी से नीचे उतर आया यह घटनाक्रम लगभग एक घंटे तक चला।
Next Story
epmty
epmty