खेत पर रखवाली को गए किसान की चाकू से गोदकर हत्या

खेत पर रखवाली को गए किसान की चाकू से गोदकर हत्या

बरेली। रोजाना की तरह खेतों की रखवाली करने के लिए जंगल में गए किसान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और हमलावर उसके शव को जंगल में फेंक कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जनपद बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गावटोला निवासी 45 वर्षीय जगदीश अपने खेत में बोई मिर्च की फसल की रखवाली करने के लिए शनिवार की देर शाम जंगल में गया था। रविवार को काफी दिन चढ़े तक भी जब किसान अपने घर नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजन पड़ोस के लोगों के साथ उसे खोजते हुए खेत पर पहुंचे। जहां किसान का लहूलुहान हुआ शव पड़ा हुआ था। उसके शरीर को हमलावरों ने चाकू से गोद रखा था। किसान की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top