सनकी बेटे ने मां बाप को फावड़े से काटकर लगाया ठिकाने-हुआ फरार

सनकी बेटे ने मां बाप को फावड़े से काटकर लगाया ठिकाने-हुआ फरार

हमीरपुर। माता पिता और परिवार के अलावा पड़ोसियों के साथ दिन-रात गाली गलौज और शोर-शराबा करने वाले सनकी युवक ने फावड़े से काटकर अपने मां-बाप को ठिकाने लगा दिया और घर से बाहर निकल कर पड़ोसियों से बोला कि किसी ने उसके माता पिता को मार डाला है। जैसे ही पड़ोसी उसके घर की तरफ बढ़े तो युवक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सोमवार को थाना बिंभार क्षेत्र के लोदीपुर नवादा गांव के निवासी बलवंत ने बताया है कि गांव में 68 वर्षीय लल्लू सिंह अपनी पत्नी 65 वर्षीय बंगालिन और बेटे श्यामू के साथ रह रहे थे। उनके पास करीब 2 बीघा जमीन है जबकि उनका बड़ा बेटा रामू अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। बलवंत ने बताया कि अविवाहित श्यामू सनकी किस्म का युवक है और दिन-रात परिवार व पड़ोसियों के साथ गाली गलौज एवं शोर-शराबा करता रहता था। कभी-कभी पड़ोसियों एवं गांव वालों के पैर भी छूने लगता था। आज सवेरे वह किसी से नहीं बोला और दोपहर के समय रास्ते से गुजर रहे एक पड़ोसी को बताया कि उसके माता-पिता को किसी ने मार डाला है। जैसे ही लोग उसके घर के अंदर गए, वैसे ही वह वहां से भाग निकला।

दंपत्ति को मौत के घाट उतार दिए जाने की ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही पुलिस गांव में पहुंची और मृतक दंपति के शव अपने कब्जे में ले लिये। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया है कि थाना बिंभार पुलिस मौके पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top