हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवडियों को डंपर ने कुचला- 6 की मौत
हाथरस। हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को देर रात डंपर ने कुचल दिया, जिसमें 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के विरोध में अन्य कांवड़ियों ने आगरा टोल प्लाजा पर धरना देते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि सावन मास के महीने में कांवड़ लाने को लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर इलाके के लोगों का एक जत्था हरिद्वार गंगाजल लेने गया था। वहां से गंगाजल लेकर यह कांवड़ियों का यह जत्था वापस अपने गंतव्य को लौट रहा था।
बताया जाता है कि देर रात हाथरस जनपद के सादाबाद कोतवाली के बढार चौराहे पर डंपर ने कांवड़ियों के जत्थे को कुचल दिया। घटना के बाद ड्राइवर डंपर को लेकर भाग निकला। इस हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई। जिसमें मनोज पाल, रमेश पाल, रणवीर सिंह, जबर सिंह, नरेश पाल और विकास की मौत हो गई। घटना से गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने आगरा टोल प्लाजा पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इनका आरोप है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से यह घटना हुई है, जबकि हाथरस के एसपी का कहना है कि यह हादसा सादाबाद - ग्वालियर मार्ग पर हुआ है, जोकि कांवड़ यात्रा का निर्धारित रूट नहीं है। इसी वजह से कांवड़ियों के लिए इस मार्ग पर ट्रैफिक बंद नहीं किया जाता है।
कांवड़ियों की दुखद मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हाथरस के डीएम ने सभी मृतकों की परिवार को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।