युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव, गांव वालों ने कर दिया रोड जाम
वाराणसी। दीपावली के मौके पर मिठाई की दुकान पर काम करने के बाद वापस लौट रहे दलित युवक गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके शव को आरोपी खेत में फेंककर फरार हो गए। युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घटना की खुलासे की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को वाराणसी के रोहनिया विधानसभा सीट के गंगापुर क्षेत्र के सुईचक उसरा निवासी अशोक सिंह सवेरे के समय खेती-बाड़ी के सिलसिले में खेत में काम करने के लिए गया था। इस दौरान उसे एक युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। यह बात थोड़ी ही देर में गांव से होती हुई आसपास के इलाके में फैल गई। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत गंगापुर के आजाद नगर वार्ड नंबर 2 के निवासी द्वारका हरिजन का 16 वर्षीय पुत्र दीपक हरिजन मिठाई की दुकान पर काम करने के बाद वापस लौट रहा था। जिसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव खेत में मिलने की जानकारी पर रोहनिया पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। इसी बीच सीओ सदर चारू द्विवेदी और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडे भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी बीच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवारजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गंगापुर मोहनसराय मार्ग को जाम कर दिया। जिससे थोड़ी ही देर में दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। पुलिस ने ग्रामीणों को मुआवजे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पुलिस इस सिलसिले में गंगापुर बघेल निवासी सूरज सिंह समेत दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।