पीडब्लूडी मुख्यालय में मिला क्लर्क का शव-पत्नी ने लगाए इतने गंभीर आरोप
लखनऊ। लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में तैनात क्लर्क का शव संदिग्ध हालत में पडा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक की पत्नी ने अपने पति की हत्या की जाने की आशंका जताते हुए आरोप लगाया है कि मुख्यालय के भीतर रात में काम करने के बाद कर्मचारियों द्वारा दारु पार्टी की जाती थी।
बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ से लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में तैनात क्लर्क विपिन सिंह का शव बरामद होने से चौतरफा हड़कंप मच गया है। मृतक की पत्नी सपना ने बताया है कि पति के घर नहीं आने पर जब देर रात विपिन के फोन पर संपर्क किया गया तो बात नहीं होने पर क्लर्क के साथियों को फोन किया गया। तब कहीं जाकर घटना की जानकारी हुई।
राजधानी के पीडब्लूडी मुख्यालय में शव पडा होने की बात सुनते ही इस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्र पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मानसिक फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया है कि शुरुआती जांच में र्क्लक की मौत के पीछे हार्टअटैक से मौत होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के साथ परिजनों की तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
उधर परिजनों का आरोप है कि पीडब्लूडी मुख्यालय में रात में काम करने के बाद कर्मचारियों द्वारा दारु पार्टी की जाती थी। परिजनों ने मौके पर शराब की बोतल मिलने की बात भी कहीं है जिन्हे सुरक्षाकर्मियों द्वारा हटाने का आरोप लगाया गया है।