फांसी के फंदे पर झूलते हुए कांस्टेबल ने दे दी जान- मचा कोहराम
बुलंदशहर। 3 महीने की छुट्टी पर आए कांस्टेबल ने घेर में खडे नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर अपनी जान दे दी है। अविवाहित सिपाही की असमय हुई मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र के गांव करनपुर में रहने वाले 25 वर्षीय नरेश उर्फ दिनेश कुमार पुत्र राम सिंह ने अपने घेर में खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फांसी का फंदा गले में डालकर अपनी जान देने वाला कांस्टेबल दिनेश फिरोजाबाद जेल में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। वह 3 महीने की मेडिकल लीव पर अपने गांव आया हुआ था।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि अपनी जान देने वाले दिनेश का बड़ा भाई उमेश भी लखीमपुर खीरी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।
दिनेश की अभी तक शादी नहीं हुई थी और वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था। राजधानी दिल्ली के अस्पताल में उपचाररत कांस्टेबल ने शनिवार की देर रात घर से अपने घर में पहुंचने के बाद नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाया और उसे अपने गले में डालकर झूल गया।