कार के बोनट पर केक काटने के ठाठ- हवालात में ऐसे काटनी पड़ी रात

कार के बोनट पर केक काटने के ठाठ- हवालात में ऐसे काटनी पड़ी रात

मुरादाबाद। कारों में सवार होकर सड़क पर हुड़दंग मचाने के बाद कार की बोनट पर रखे केक को काटकर जन्मदिन की खुशी मनाने वाले चार युवकों को अपनी रात हवालात के भीतर काटनी पड़ी है। बुधवार को सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया है कि मुरादाबाद में कारों में सवार होकर हुड़दंग मचाने वाले चार युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इन युवकों ने शहर की सड़क पर अपनी कार दौड़ाकर खतरनाक स्टंट किए थे और कार की बोनट पर केक रखकर उसे काटने के बाद आतिशबाजी करते हुए सोशल मीडिया के लिए रील बनाई थी।

इस मामले में पुलिस ने करुला निवासी मोहम्मद वसीम, असालतपुरा बड़ी मस्जिद निवासी अरमान, इस्माइल रोड असालतपुरा निवासी नोमान तथा गलशहीद के रहने वाले हसीबुर्रहमान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया है कि पकड़े गए चारों हुड़दंगियों के खिलाफ आशियाना चौकी इंचार्ज सौरभ त्यागी की ओर से एफ आई आर दर्ज की गई है। पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे चारों हुड़दंगियों ने कहा कि उनसे गलती हो गई है, आरोपियों में से एक अरमान का बर्थडे था। इसी को सेलिब्रेट करने के लिए यह युवक कारों में सवार होकर निकले थे। पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 268 एवं 341 के अंतर्गत मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top