केंद्रीय मंत्री के जिस कमरे में हुआ था मर्डर उसका CCTV था बंद

केंद्रीय मंत्री के जिस कमरे में हुआ था मर्डर उसका CCTV था बंद

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के राजधानी स्थित जिस घर में मंत्री के बेटे की पिस्टल से युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। उस कमरे का सीसीटीवी कैमरा बंद होना पाया गया है। केंद्रीय मंत्री के घर के बाकी बचे सभी सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने साथ ले गई है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में 30 वर्षीय विनय श्रीवास्तव की हत्या के मामले के खुलासे के लिए पुलिस लगातार दौड़ धूप कर रही है। केंद्रीय मंत्री के बेटे कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर उर्फ आशू के दोस्त विनय श्रीवास्तव की मंत्री के बेटे की पिस्टल से हत्या की गई है।


हालांकि घटना के बाद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने स्वयं अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा है कि वारदात के वक्त उनका बेटा विनय घर के भीतर मौजूद नहीं था और वह देश की राजधानी दिल्ली में अपनी बीमार मां के पास मौजूद था। अपनी बात को सही साबित करने के लिए केंद्रीय मंत्री के बेटे ने हवाई यात्रा के दौरान ली गई फोटो एवं टिकट भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि जिस कमरे में विनय श्रीवास्तव का मर्डर हुआ है, घटना के वक्त उस कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं थे। जबकि केंद्रीय मंत्री के घर के बाकी सभी कैमरे चालू हालत में होना पाए गए हैं। जिस कमरे में हत्या हुई है केवल उसी का सीसीटीवी कैमरा बंद मिला है। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस केंद्रीय मंत्री के घर के सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गई है। युवक की हत्या की घटना के पहले 6 लोग भीतर जाते दिखाई दिए हैं। कमरे के सीसीटीवी कैमरे के बंद मिलने से आम जनमानस द्वारा कहा जा रहा है कि विनय श्रीवास्तव की हत्या की प्लानिंग पहले से ही कर ली गई थी।

उनका कहना है कि जब केंद्रीय मंत्री का बेटा मकान के भीतर मौजूद नहीं था तो उसकी पिस्टल हत्या करने वालों के पास तक कैसे पहुंची है? पुलिस द्वारा फिलहाल इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम गाजी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top