घर के रखवाले ने ही ले ली मालकिन की जान- नोच नोच कर खा गया जर्मन शेफर्ड

कानपुर। घर की रखवाली से ज्यादा सिम्बल स्टेटस के लिए पाले गये जर्मन शेफर्ड ने अपनी ही मालकिन की जान ले ली है। 91 साल की महिला को जर्मन शेफर्ड ने नोच नोच कर मार डाला, चाह कर भी बहू और पोता कुछ नहीं कर सके।
महानगर के विकास नगर के बीमा चौराहे के पास अपनी बहू किरण और पोते धीर प्रशांत त्रिवेदी के साथ रहने वाली 91 वर्षीय मोहिनी त्रिवेदी के पोते ने घर में जर्मन शेफर्ड पाल रखा है।
होली वाले दिन 14 मार्च की शाम जब किसी दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए बहू और पोता कमरे में लेटे हुए थे, उसी समय किसी काम से आंगन में गई मोहनी को देखते ही कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। गुस्से में आकर उन्होंने डंडे से कुत्ते को मार दिया। जिससे खूंखार हुए कुत्ते ने मोहिनी पर हमला बोल दिया।
जान के दुश्मन बने जर्मन शेफर्ड ने महिला के चेहरे, गर्दन, पेट और शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह से नोच डाला। तकरीबन 2 घंटे तक घर में मौत का नाच करते रहे कुत्ते की इस हरकत को देखकर कूल्हा टूटने की वजह से चारपाई पर पड़े बेटा एवं पोता कुछ नहीं कर सके।
बहू और पोते के चिल्लाने पर दौड़े पड़ोसियों ने घर का नजारा देखकर पुलिस को सूचना दी। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस भी कुत्ते के रौद्र रूप को देखकर उसे काबू में नहीं कर सके। इस दौरान पूरे आंगन में खून ही खून हो गया।
बाद में रावतपुर थाने की पुलिस और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह कुत्ते को काबू में किया। कुत्ते के नोचने से जख्मी हुई महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।