घर के बाहर बैठी महिला को कार ने हवा में उडाकर नाले में फेंका
मेरठ। गर्मी से छुटकारा पाने के लिए गांव में सड़क किनारे बने मकान के सामने बैठी बुजुर्ग महिला को कार ने जोरदार टक्कर मारकर नाले में फेंक दिया। जब तक वृद्धा को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। शोर-शराबा सुनकर दौड़े लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया, जबकि उसके 2 साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।
बृहस्पतिवार को जनपद मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर घोपला की रहने वाली 65 वर्षीय महिला माया पत्नी भरत सिंह अपने घर के बाहर गर्मी से छुटकारा पाने को चारपाई डालकर सो रही थी। तड़के तकरीबन 3.00 बजे तेज रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ती हुई आ रही कार ने चारपाई पर सो रही महिला को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारपाई पर सो रही महिला उछलकर समीप में स्थित नाले के भीतर जा गिरी और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान हुए धमाके की आवाज को सुनकर नींद से जागे आसपास के लोग और महिला के परिवारजन मौके पर पहुंचे। महिला को सामूहिक प्रयास कर नाले से बाहर निकाला गया। इसी बीच गांव के लोगों ने दुर्घटना कर भाग रहे कार चालक हिमांशु को दबोच लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर गांव में पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए हिमांशु को हिरासत में ले लिया है। महिला के बेटे कलवा ने बताया है कि मौके पर हुई गहमागहमी का फायदा उठाकर कार चालक हिमांशु के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं।