बारात से लौटी कार डंपर से टकराई और आठ लोगों की हो गई..

बारात से लौटी कार डंपर से टकराई और आठ लोगों की हो गई..

बरेली। बीती रात शादी से लौट रही तेज रफ्तार से चलती कार डंपर से टकराकर आग की चपेट में आ गई। इस घटना में आठ लोगों की जलकर दुखद मौत हो गई है।

गौरतलब है कि बरेली के रहने वाले फुरकान पीलीभीत रोड स्थित फ़हम लॉन में होने वाली एक शादी में गए थे। फुरकान शादी के बाद जब वापस अपने घर लौट रहे थे, उस समय उसके परिवार सहित आठ लोग कार में सवार थे जब यह कार नैनीताल हाइवे पर तेज रफ्तार से चल रही थी तब अचानक कार डिवाइडर से टकराई और डंपर से जा टकराई।

इस घटना के तुरंत बाद कार धू धू करके जलने लगी लेकिन चूंकि गाड़ी सेंटर लॉक सुविधा से लैस थी इसलिए ना तो गाड़ी के शीशे खुले और ना ही दरवाजे। आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी की लेकिन तब तक आठ लोग अपनी जिंदगी से नाता तोड़ चुके थे। बाद में किसी तरह दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग बुझाने का काम किया।

Next Story
epmty
epmty
Top