कारोबारी को दिनदहाड़े गोलियों से भूना-रुपयों का बैग लूटकर फरार

कारोबारी को दिनदहाड़े गोलियों से भूना-रुपयों का बैग लूटकर फरार

बदायूं। बेलगाम हुए बदमाश दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए गल्ले की खरीदारी कर रहे कारोबारी को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर उसका रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े कारोबारी की हत्या और उससे लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

मंगलवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र के बघौल रोड पर सड़क किनारे त्रिपाल डालकर गल्ला कारोबारी शिवम वार्ष्णेय अपने बड़े भाई विष्णु वार्ष्णेय के साथ गल्ले की खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने कारोबारियों से रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। जिसका दोनों भाइयों ने जमकर विरोध किया और वह बदमाशों के साथ भिड़ गए। इसी बीच दूसरी बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने अपने साथियों को फंसा हुआ देखकर शिवम वार्ष्णेय और विष्णु वार्ष्णेय पर तमंचों से फायरिंग कर शुरू कर दी। बदमाशों की गोलियों की चपेट में आकर शिवम वार्ष्णेय की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच बदमाश कारोबारियों का रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर कारोबारी को भूनकर मौत के घाट उतार दिये जाने की घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाशों के जाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच पुलिस को मामले की जब जानकारी दी गई तो विभाग में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पाते ही थाना वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए पुलिस को मामले के खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने कहा है कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस की टीमें लगाई गई हैं। जल्दी व्यापारी की हत्या की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top