भर्ती परीक्षा से लौट रही परीक्षार्थियों की बस पलटी, कई घायल
सिरसा। महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देकर लौट रही परीक्षार्थियों की एक निजी बस सुबह हरियाणा में सिरसा शहर के महाराणा प्रताप चौक पर पलट गई, जिससे 11 परीक्षार्थियों को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने बताया कि करीब 70 परीक्षार्थी यमुनानगर से परीक्षा देकर लौट रही थीं। घायल महिलाओं को सिरसा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद बस का चालक व उसका सहायक मौके से फरार हो गए।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से महिला कांस्टेबल की भर्ती को लेकर परीक्षा आयोजित की गई थी। सिरसा जिले के परीक्षार्थियों को यमुनानगर परीक्षा केंद्र अलॉट किया गया था। सफर लम्बा होने के कारण इन परीक्षार्थियों ने एक साथ जाने के लिए एक निजी बस ली थी।
दुर्घटना सुबह करीब छह बजे हुई। स्थानीय लोगों ने बस सेे घायलों को निकाला। पुलिस को सूचना दी जिसके बाद खैरपुर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। बस को जेसीबी से सड़क से हटा दिया गया है।
खैरपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार के अनुसार घायल परीक्षार्थियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं, जिसके बाद अगली कार्यवाही होगी।
इस बीच महिला परीक्षार्थियों के अभिभावकों, हंसराज, जरनैल सिंह, वीरपाल और पूनम ने बताया कि उन्हें पता चला है कि लौटते समय बस की लाईट कैथल के पास खराब हो गई थी और बस में सवार परीक्षार्थियों ने कैथल में ठहरने का सुझाव दिया लेकिन चालक ने बैटरी बदलकर बस चलाई। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समय के बाद फिर लाईट खराब हो गई लेकिन चालक बस को कम रौैशनी में चलाता रहा।