गैंगस्टर को बीच सड़क सरेआम हमलावरों ने गोलियों से भूना- मचा हड़कंप

चंडीगढ़। हमलावरों ने गैंगवार की घटना को एक बार फिर से अंजाम देते हुए कुख्यात गैंगस्टर को गोलियों से भूनकर सरेआम मौत के घाट उतार दिया। बस्ती के पास सड़क पर दो गुटों के बीच हुई गैंगवार में गैंगस्टर को दनादन गोलियां मार दी गई। गोलियों का निशाना बना गैंगस्टर कई मामलों में वांछित चल रहा था।
फिरोजपुर में सरेआम बीच सड़क पर अंजाम दी गई गैंगवार की घटना में कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ लाड़ी उर्फ खिलाड़ी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। फिरोजपुर में भटिटयां वाली बस्ती के पास मंगलवार की देर शाम सड़क पर दो गुटों के बीच हुई गैंगवार में गैंगस्टर को गोलियों से भूनकर मौत की नींद सुला दिया गया है।
फिरोजपुर के शेरखान गांव के रहने वाले गुरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने गैंगस्टर गुरप्रीत को बाजार में देखते ही गोलियों का निशाना बना लिया।
तकरीबन 5 राउंड फायर किए जाने के दौरान चली गोली गैंगस्टर के सिर में जाकर लगी। शिशु गैंग के सदस्य और शूटर गैंगस्टर लाडी की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे घटनास्थल की छानबीन करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अफसरों के मुताबिक गुरप्रीत के खिलाफ हत्या, किडनैपिंग, फिरौती मांगने और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले कपूरथला समेत पंजाब के कई अलग-अलग स्थान में दर्ज हैं।