दूसरी शादी करने से नाराज बेटी को बाप ने मारकर लटकाया

अमेठी। पहली पत्नी के रहते पिता की ओर से दूसरी शादी किए जाने से नाराज चल रही किशोरी जब दूसरी मां को लेकर नहीं मानी तो पिता ने हत्या कर बेटी को पेड़ से लटका दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटक रहे किशोरी के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के अजबगढ़ निवासी राम कैलाश ने 6 दिन पहले अपनी दूसरी शादी रचा ली थी। शनिवार को राम कैलाश ने फोन करके अपनी बेटी राधना और उसके अन्य भाई बहनों को ननिहाल से घर बुलाया था। सभी पैदल चलकर अपनी ननिहाल से गांव में पहुंचे थे। रविवार की सवेरे गांव से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर स्थित खेत के पास खड़े पेड़ पर किशोरी का शव लटकता हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के दौरान पाया कि मृतक किशोरी के शव पर चोट के निशान थे। किशोरी की मां का आरोप है कि पिता राम कैलाश ने ही बेटी को मारकर पेड़ से लटकाया है। ग्रामीणों के मुताबिक राम कैलाश और उसकी पहली पत्नी के बीच तकरीबन 5 महीने पहले विवाद हो गया था। इसके बाद पहली पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। साथ में उसके बच्चे भी चले गए थे। पुलिस ने किशोरी के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
