गेट खोलने में 2 मिनट की देरी से नाराज बॉस ने मारपीट कर तोड़-फोड़ की

गाजियाबाद। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौटे मकान मालिक ने जब डोर बेल बजाई तो 2 मिनट की देरी होने पर गेट फांदकर भीतर पहुंचे मालिक ने चौकीदार की डंडे से पिटाई कर उसका दांत भी तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने मारपीट करने वाले मालिक को अरेस्ट कर लिया है।
कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 5 में रहने वाले जगत सिंह बिष्ट मंगलवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। तकरीबन आधीरात के बाद वापस लौटे मकान मालिक ने जब डोरबेल बजाई तो चौकीदार कृष्णा को गेट खोलने में तकरीबन 2 मिनट की देरी हो गई। चाबी ढूंढने में चौकीदार कृष्णा को हुई 2 मिनट की देरी से मालिक बुरी तरह से आग बबूला हो गया और चौकीदार के गेट तक पहुंचने से पहले ही मकान मालिक जगत सिंह बिष्ट तकरीबन 8 फुट ऊंचे गेट को फांद कर अंदर कूद गया।
इस दौरान मालिक के हाथ में एक डंडा था जिससे उसने चौकीदार की पिटाई करनी शुरू कर दी। पिटाई करते करते डंडा भी टूट गया लेकिन मालिक का गुस्सा कम नहीं हुआ। इस दौरान चौकीदार का एक दांत भी टूट कर मुंह से बाहर आ गया।
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने पीड़ित चौकीदार का मेडिकल परीक्षण कराया और त्वरित कार्रवाई करते हुए गुस्से बाज मालिक को गिरफ्तार कर लिया।