कांवड खंडित होने पर फूटा कांवड़ियों का गुस्सा- हंगामा कर NH जाम

कांवड खंडित होने पर फूटा कांवड़ियों का गुस्सा- हंगामा कर NH जाम

मेरठ। तीर्थ नगरी हरिद्वार की हरकी पैड़ी से पवित्र गंगाजल लेकर नोएडा की तरफ बढ़ रही कांवड़ियों की टोली में शामिल एक शिव भक्त की कांवड़ में जब बाइक सवार ने टक्कर मार दी तो उसकी कांवड खंडित होने पर कांवड़ियों का गुस्सा लावा बनकर फूट पड़ा। घटना के बाद बाइक सवार जब मौके से भाग निकला तो हंगामा करते हुए कावड़ियों ने एनएच-58 पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिव भक्तों को समझा-बुझाकर वहां से चलता करने का प्रयास किया। लेकिन गंगाजल लाकर देने का आश्वासन देने के बाद शिवभक्त शांत हो गए।


शुक्रवार को नोएडा के जेवर फलुखरा का रहने वाला मुकुल अपने साथियों के साथ तीर्थ नगरी हरिद्वार की हर की पैड़ी से कांवड़ में गंगाजल उठाने के बाद अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग-58 से होते हुए नोएडा जा रहे शिव भक्तों की यह टोली जब सकौती पहुंची तो उसी समय तेजी एवं लापरवाही से आए बाइक सवार ने मुकुल की कांवड़ में टक्कर मार दी।

जिससे उसकी कांवड़ खंडित होने से कांवड़ियों के भीतर उबाल आ गया। इससे पहले कि बाइक सवार को दबोचकर कांवड़िए उसके साथ मारपीट करते इससे पहले ही बाइक सवार वहां से भाग निकला। कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की भीड़ और कांवड़ियों के हंगामे की बात सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए।

आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे शिव भक्तों को मनाने का प्रयास किया। लेकिन कांवड़ियों के नहीं मानने पर पुलिस ने शिव भक्तों को गंगाजल लाकर देने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर कांवड़िए शांत हो सके।

epmty
epmty
Top