पेशी पर आये आरोपी ने पुलिस की आंखो में मिर्ची झोंककर की भागने की कोशिश

पेशी पर आये आरोपी ने पुलिस की आंखो में मिर्ची झोंककर की भागने की कोशिश

रायबरेली। जिला अदालत में पेशी पर आये हत्यारोपी ने पुलिस आरक्षी पर मिर्च का पाउडर डाल कर भागने का प्रयास किया लेकिन वहाँ मौजूद पुलिस बल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मुकदमे की पेशी पर आज जिला अदालत लाया गया हत्या का आरोपी सैफ इमरान आरक्षी हिमांशु की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर भाग निकला लेकिन पुलिस बल ने दौड़ा कर आरोपी को दबोच लिया। दोपहर करीब 2 बजे सैफ इमरान नामक व्यक्ति को जिला अदालत में मुकदमे की पेशी पर लेकर आया गया था। इस दौरान काफी भीड़ थी जिसका फायदा उठाकर उसके आसपास चल रहे आरोपी के परिजनों ने चुपके से उसके हाथ मे पिसी हुई मिर्च के पाउडर का पैकेट एक कागज में लपेट थमा दिया। भीड़ का फायदा उठा कर आरोपी ने वह मिर्च का पाउडर साथ चल रहे आरक्षी की आंखों में डाल दिया जिसके बाद उसने पुलिस की गिरफ्त से फरार होने का प्रयास किया। इस घटना से हड़कंप मच गया। साथ चल रहे पुलिस बल ने उसे दौड़ा कर धर दबोचा।

इस हादसे से घायल आरक्षी की आंख को काफी क्षति पहुंची है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top