बड़े भाई कत्ल कर भाग रहा था आरोपी- ग्रामीणों ने पकड़ा- अब अरेस्ट
शाहजहांपुर। जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक युवक ने बड़े भाई की डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने हत्या के आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सोमवार को बताया कि गांव बेहटा जंगल में दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। श्री कृष्ण ने अपने छोटे भी बच्चू यादव पर घर से आटा चोरी करने का इल्जाम लगाया था, जिसको लेकर दोनों भाइयों में रविवार दोपहर विवाद हो गया था। ग्रामीणों ने दोनो भाइयों को समझाकर विवाद शांत करा दिया था।
उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण शाम को शराब पीकर घर आया और आटा चोरी करने की बात को लेकर छोटे भाई बच्चू यादव को गालियां देने लगा। छोटे भाई बच्चू यादव ने जमीन के लालच में अपने बड़े भाई श्रीकृष्ण के सिर पर लकड़ी के मोटे डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चू यादव घटना को अंजाम देने के बाद बहा से भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने हत्यारे भाई बच्चू यादव को गिरफ्तार कर लिया।